सालीचौका। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी अज्ञात तत्व सेंधमारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका उदाहरण बीती मंगलवार की रात सालीचौका में देखने मिला। यहां स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की शाखा में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर सेंधमारी की। हालांकि वे लॉकर तोड़ पाने में नाकाम रहे। घटना की जानकारी बुधवार सुबह जैसे ही कर्मचारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। संबंधित थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिसबल ने डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार बीती राहत सालीचौका के स्थानीय जिला सहकारी बैंक में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया। उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने जब बुधवार को पड़ताल की तो पाया अज्ञात चोरों ने हाई स्कूल के सामने स्थित केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की बाउंड्रीवाल फांद कर चैनल गेट में लगे चार तालों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर अखबार से ढंक दिया। चोरों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर से लेकर लाकर रूम में चोरी करने का प्रयास किया लेकिन लॉकर रूम के लॉक चोरों से नहीं खुल पाए, जिससे बेशकीमती सामान उनके हाथ नहीं लग सका।
सुबह कर्मचारियों ने देखा तो टूटे मिले ताले: बुधवार सुबह ऑफिस टाइम में बैंक के कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा चैनल गेट के चार ताले टूटे हुए हैं। इससे घबराए बैंककर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो वहां उन्हें सामान बिखरा हुआ मिला। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यहां सेंधमारी हुई है। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। शाखा प्रबंधक अभिजीत पटेल ने पुलिस को सूचित किया। उप थाना प्रभारी पीयूष साहू ने घटना का जायजा लिया। पुलिसबल के साथ डॉग स्क्वॉड ने भी सर्चिंग की। लॉकर रूम को देखा। जांच में ये बात सामने आई कि लॉकरों के बाहर के ताले तो चोरों ने तोड़ लिए थे लेकिन वे अंदर वाले तालों को तोड़ने में नाकाम रहे, जिससे नकदी व अन्य कीमती सामान बच गया।
बिना सूचना के अनुपस्थित था गार्ड: बुधवार शाम तक चली जांच में ये बात भी सामने आई कि केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की सालीचौका शाखा में नियमित रूप से गनमैन गार्ड की तैनाती की गई है। बावजूद इसके घटना के दिन वह बिना बताए अनुपस्थित रहा। वहीं शाखा प्रबंधक अभिजीत पटेल ने बताया है कि गार्ड भगवान दास कहार बगैर सूचना के मंगलवार रात्रि में बिना सूचना दिए ही लापता हो गया। पुलिस अब गार्ड से पूछताछ करने की तैयारी में है कि वह किस वजह से मंगलवार रात बैंक परिसर से अनुपस्थित रहा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सेंधमारी का मुकदमा कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच: बैंक मंे सेंधमारी की घटना के बाद चार सदस्य फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की। टीम के सदस्यों ने फिंगर प्रिंट भी बतौर सैंपल लिए। वहीं डॉग स्क्वॉड ने गेहूं उपार्जन के लिए नियत वेयरहाउस में पहुंचकर बाहरी हम्मालों से पूछताछ की। उनके सामानों की जांच की गई। हालांकि पुलिस को अब तक अज्ञात चोरों के बारे में पता नहीं चल सका है। वहीं बैंक में चोरी की असफल प्रयास होने के कारण बैंक का लेन-देन बंद रहा, जिससे सैकड़ों उपभोक्ताओं के सामने राशि निकासी की समस्या बनी रही। उम्मीद है कि गुरुवार से आम दिनों की तरह लेन-देन संभव हो सकेगा।
इनका कहना हैबैंक में अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़े गए। लॉकरों को भी खोलने का प्रयास किया गया है, हालांकि ये नहीं खुले। बैंक से कैश चोरी नहीं हुआ है। पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है। संदिग्धों के बारे में पतासाजी की जा रही है।पीयूष साहू, उप थाना प्रभारी सालीचौकाअज्ञात चोरों द्वारा बैंक के गेट के चारों ताले तोड़े गए हैं एवं सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर तोड़ दिया गया है। वहीं लॉकर रूम में लाखों को खोलने की कोशिश की गई है। लॉकर के पहले लॉक में चाबियां टूटी हुई हैं। बैंक से कोई भी कीमती सामान एवं गैस चोरी नहीं हुआ है।अभिजीत पटेल, शाखा प्रबंधक, सहकारी बैंक, सालीचौका