Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: रेड जोन गांवों में होम आइसोलेट मरीजों से कलेक्टर-एसपी ने पूछा मेडिकल किट मिली या नहीं

नरसिंहपुर।  बुधवार को विकासखंड चांवरपाठा के रेड जोन वाले विभिन्न् ग्रामों का कलेक्टर वेदप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने होम आइसोलेट मरीजों से मिलकर पूछा कि उन्हें मेडीकल किट मिली या नहीं, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने ग्राम लोलरी, काशीखेरी और चांवरपाठा का भ्रमण किया। उन्होंने खासतौर पर ऐसे गांवों का भ्रमण किया जहां रेड जोन एरिया घोषित किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कोरोना संक्रमित व होम आइसोलेशन वाले लोगों की जानकारी ली। कोरोना की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं, जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों, रेड जोन घोषित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने, किल कोरोना अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए संक्रमित लोगों को सावधानी एवं सर्तकता से रहने की आवश्यकता है। उन्होने रेड जोन में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।  मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जाए।  कलेक्टर ने सीईओ जनपद से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जानकारी ली और बालक छात्रावास चांवरपाठा में  बनाए गए  ग्राम पंचायत  के क्वारंटीन  सेंटर में समुचित व्यवस्था कराने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित व होम आइसोलेशन में हैं, यदि उनके घरों में पर्याप्त जगह नहीं हो तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जाए, ताकि संक्रमण न फैले। इसके अलावा उन्होंने किल कोरोना अभियान के अंतर्गत किए गए सर्वे कार्य की भी जानकारी ली। इस अभियान को उन्होंने गंभीरतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद चांवरपाठा सतीशचंद्र अग्रवाल, बरमान चौकी प्रभारी अनिल भगत, कोरोना वालेंटियर जन अभियान परिषद  शिवम मिश्रा सहित संबंधित  अधिकारी मौजूद रहे।