Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: कोरोना कर्फ्यू के बाद भी खुली थीं 10 दुकानें, इन्हें सील कर लगाया साढ़े 8 हजार जुर्माना

नरसिंहपुर। बुधवार को कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर जिले में 10 दुकानों को सील किया गया। सबसे बड़ी कार्रवाई गोटेगांव में हुई जहां राजस्व, पुलिस, नपा के अमले ने नगर में संयुक्त भ्रमण करते हुए 14 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें 8 दुकानों को सील किया गया वहीं 6 दुकानों पर करीब साढ़े 8 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन की कार्रवाई से नगर में हड़कंप की स्थिति रही। नगर में कई व्यापारी संक्रमण की अनदेखी कर मुनाफा कमाने के लिए दुकानें खोल रहे है। नगर में हुई कार्रवाई के दौरान सोहार्द्र मातरे, धनीराम चौधरी, बाबू बरकड़े, विकास राजपूत, नरेश शर्मा, अनुराग उपाध्याय, गोविंद पाठक, गुलाब विषैले, नवीन कटारे, राहुल वर्मा आदि की उपस्थिति रही। वहीं एक दुकान नरसिंहपुर में सील हुई वहीं एक दुकान गाडरवारा में गोपाल ट्रेडर्स एंड मोटर्स को सील किया गया।
225 लोगों पर लगा 23 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना: रोको-टोको अभियान के तहत जिले के 8 नगरीय निकायों में बुधवार को 452 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही इस दिन 8 नगरीय निकायों में मास्क नहीं लगाने पर 225 लोगों पर 23 हजार 350 रूपये का जुर्माना लगाया गया। मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 15 लोगों पर 1500 रूपये, गाडरवारा में 10  पर 500 रूपये, करेली में 25 पर 4000 रूपये, गोटेगांव में 10 लोगांे पर 800 रूपये, तेंदूखेड़ा में 17लोगों पर 1450 रूपये, चीचली में 3 पर 300 रूपये, सांईखेड़ा में 4 पर 900 रूपये एवं सालीचौका में 4 लोगों पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार पुलिस द्वारा 137लोगों पर 13 हजार 700 रूपये का जुर्माना लगाया गया।  नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 45, गाडरवारा में 10, करेली में 40, गोटेगांव में 70, तेंदूखेड़ा में 75, चीचली में 20, सांईखेड़ा में 30 व सालीचौका में 25 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसी प्रकार पुलिस द्वारा 137 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।