Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: प्रदेशभर के अधिवक्ताओं को नरसिंहपुर के अखिलेश ओसवाल ने दिया प्रशिक्षण, 9 मास्टर ट्रेनर्स में रहे शामिल

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश न्यायिक अकादमी के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहर के अधिवक्ता अखिलेश ओसवाल ने अपना उद्बोधन दिया। उत्साहजनक बात ये रही है कि अकादमी द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए प्रदेशभर में जिन 9 मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति की थी, उसमें जिले से सिर्फ अखिलेश ओसवाल शामिल थे।
अकादमी द्वारा बीती 18 मई को आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण में एड. अखिलेश ओसवाल ने 2 सत्र में ट्रेनिंग दी। दोपहर 12.45 से शुरू पहले सत्र में उन्होंने न्यायालय भवन के अंदर स्थापित ई सेवा केंद्र कियोस्क मशीन व डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर अपना उद्बोधन दिया। दोपहर 2.15 बजे से दूसरे सत्र के दौरान उन्होंने एंड स्टेप नेशनल सर्विस एंड ट्रेकिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस विषय पर अपनी बात रखी। दोनों सत्रों का यूट्यूब के माध्यम से पूरे प्रदेश में प्रसारण किया गया। इसे यूट्यूब पर मौजूद लिंक के जरिए पुन: देखा-सुना जा सकता है। एड. ओसवाल के लिए प्रजेंटेशन तैयार करने में अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ने मदद की थी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चौधरी जोगेंद्र सिंह ने अखिलेश ओसवाल का उत्साहवर्धन करते हुए हर प्रकार से सहायता दी। संघ के एड. प्रमोद दुबे, विष्णु श्रीवास्तव, राजेंद्र सोनी, शैलेष पुरोहित, श्रीकांत सोनकिया, एड. संदीप नेमा, जगदीश पटेल, जगदीश साहू ने प्रदेश स्तर पर अधिवक्ता साथी अखिलेश ओसवाल द्वारा दिए गए प्रशिक्षण पर उत्साह जताया।