नरसिंहपुर : एनजीओ अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें- कलेक्टर
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोविड- 19 टीकाकरण के संबंध में एनजीओ के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोविड- 19 वैक्सीनेशन के लिए जनसामान्य को जागरूक करने में सभी एनजीओ अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें।
बैठक में बताया गया कि कोविड- 19 वैक्सीनेशन का कार्य जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। आगामी सप्ताह में कोविड- 19 वैक्सीनेशन का कार्य पोलिंग बूथ की तर्ज पर कराया जायेगा।
कोविड- 19 वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन आरोग्य सेतु एवं www.selfregistration.cowin.gov.in के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र वाले सूची के अनुसार उनका टीकाकरण किया जाना है। कोविड- 19 वैक्सीनेशन का कार्य मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को छोड़कर सभी दिवसों में किया जावेगा। जिले में 5 मार्च तक कुल 15 हजार 481 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, कोविड- 19 टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी, भारत विकास परिसर, पेंशनर्स, रोटरी क्लब, सारा, जनअभियान परिषद एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।