Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: शिवानी बोलीं- बाहर निकलने की जरूतर क्या, घर से ही दे सकते हैं टीकाकरण कराने व महामारी से बचने का संदेश

 

नरसिंहपुर। शिवानी पटेल द्वारा बनाई गई कोरोना जागरूकता की रंगोली।

नरसिंहपुर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान अमूमन हर जागरूक व्यक्ति अपने-अपने घरों में रहकर संक्रमण से बचने का प्रयास कर रहा है। वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो रचनात्मक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखकर औरों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। ऐसा ही एक नाम नेहरु युवा केंद्र की स्वयंसेवक शिवानी पटेल हैं। जो घर पर रहकर रंगोली-पोस्टर्स बनाकर उन्हें इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर लोगों को टीकाकरण कराने व महामारी से बचने का संदेश दे रहीं हैं।


चावरपाठा ब्लाक की स्वयंसेवक शिवानी पटेल ने बताया कि नेहरु युवा केंद्र के जिला अधिकारी प्रणीत बालाजी सांगविकर व लेखापाल राजकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने घर पर ही रहकर लोगों के संदेशपरक रंगोली व पोस्टर्स तैयार किए हैं। इन्हें वे इंटरनेट माध्यमों के जरिए अन्य लोगों तक पहुंचा रहीं हैं। सुश्री शिवानी के अनुसार ये जरूरी नहीं कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम घर से बाहर जाएं। हम तरह-तरह की रचनात्मक गतिविधियां करके उन्हें इंटरनेट माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इससे लोगों में जागरूकता संदेश भी जाएगा और हमारी प्रतिभा भी सबके समक्ष आएगी। शिवानी की रंगोली व पोस्टर्स में लोगों से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने, हाथों को बार-बार साबुन और सैनिटाइजर से धोने, घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने समेत कोविड-19 का टीकाकरण कराने का आह्वान किया जा रहा है। शिवानी के साथ अवनी पटेल, श्रुति पटेल भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम में सहयोगी हैं।