नरसिंहपुर। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद जिले में आपराधिक तत्व-माफिया बेफिक्री के साथ वारदातों को अंजाम दे रहा है। कहीं धड़ल्ले से शराब बिक रही है तो कहीं ताले तोड़े जा रहे हैं। अब बरमान वन परिक्षेत्र में तो वारदात की अति हो गई। यहां के डिप्टी रेंजर व वनरक्षक के सरकारी आवास में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात ने आग लगा दी। जिससे सरकारी रिकार्ड समेत इनकी लाखों की गृहस्थी खाक हो गई। आगजनी की घटना में डिप्टी रेंजर की एक बाइक भी जलकर खाक हो गई है।
ये-ये हुआ नुकसान: शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पड़ताल में पता चला कि वनरक्षक की बाइक, सोफा, डबल बेड, बेटी की साइकिल, इलेक्ट्रिक कार, बर्तन सहित अन्य सामग्री को नुकसान हुआ है। जिसकी कीमत करीब एक लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
इनका ये है कहना
सुरक्षित परिसर में आग कैसे लगी इसे लेकर डिप्टी रेंजर सहित अन्य कर्मचारियों के बयान लिए जा रहे हैं। घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया गया है। जल्द ही पता चल जाएगा कि ये ये किसके द्वारा उपद्रव किया गया है।
अनिल भ्ागत, चौकी प्रभारी बरमान
आग से क्या-क्या जला है इसकी रिपोर्ट रेंजर से मांगी है। यह पुलिस केस है इसलिए पुलिस ही जांच करेगी। हमने तो हिरनपुर-बगदरी बीट की शिकायतों के संबंध में जांच करने एसडीओ को नियुक्त किया है जिन्हें तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देना है। मामले में जो भी रिपोर्ट आएंगी उसके बाद कार्रवाई होगी।
एमएस उइके, जिला वन मंडल अधिकारी नरसिंहपुर