नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय स्थित सुरगी वितरण की नहर को खुराफातियों ने शुक्रवार को फोड़कर इसमें पाइप डाल दिया और अपने खेतों में खूब पानी लिया। जैसे ही इस घटना का पता नहर विभाग को चला तो मैदानी अमला देर शाम सुधार के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुआ।
जानकारी के अनुसार रानी अवंतीबाई नहर परियोजना के बरगी स्थित कार्यालय से महज एक किलोमीटर दूर सिंहपुर-छिंदवाड़ा रोड पर सुरगी वितरण नहर डीआरबीआरडी 9.76 किमी की नहर का एक हिस्सा फूट गया। जिससे नहर का पानी व्यर्थ बहता रहा। हालांकि नहर के जिस हिस्से में ये टूट-फूट हुई उसके गड्ढे में मौजूद पाइप को देखकर साफ समझ आ गया कि ये स्थानीय किसी व्यक्ति की ही करतूत है। अधिकारी के अनुसार नहर में जिस तरह से गड्ढा और उसमें पाइप नजर आ रहा है, उससे लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर ये खुराफात की है। उन्होंने नहर के तत्काल सुधार के लिए मैदानी अमले को निर्देशित किया।
निर्माण से अब तक नहरों में नहीं आया पानी: जिले में नहरों की हालत काफी खराब है। कई नहरें तो ऐसी हैं, जो अपने निर्माण के बाद से अब तक शुरू नहीं हो सकी हैं। जानकारी के अनुसार जहां परियोजना का कार्यालय संचालित है, उसके तीन किमी के एरिया में ही मैनावारी माइनर, पिपरिया माइनर व मगरधा माइनर की नहरों में आज तक नर्मदा का पानी नहीं आ सका है। जिससे किसान नहरों से सिंचाई के लाभ से वंचित हैं। हालांकि इसका नियमित रूप से मेंटनेंस जरूर किया जाता रहा है। वहीं किसानों ने कई बार नहरों को शुरू कराने की मांग की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
इनका ये है कहना
सुरगी वितरण की नहर में जिस तरह से गड्ढा हुआ है और उसमें पाइप डाला गया है, उसे देखकर लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर ये खुराफात की है। मैंने नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से को सुधरवाने के निर्देश सुपरवाइजर को दे दिए हैं। कंदेली क्षेत्र की दो दिन पहले क्षतिग्रस्त नहर को भी दुरुस्त करा दिया गया है।
मनीष पटेल, एनबीडीए, नरसिंहपुर।