जानकारी के अनुसार सूकरी में शुक्रवार की रात छत पर सो रहा 23 वर्षीय युवक गोलू पिता फूलसिंह ठाकुर अचानक सोते समय छत से नीचे लगी एक लकड़ी पर गिरा तो लकड़ी उसके सीने को पार करते हुए पीठ से बाहर निकल गई। युवक को गंभीर हालत में एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि घटना के बाद काफी देर तक गोलू चीखता-चिल्लाता रहा। उसकी आवाज सुनकर जब परिजन आए तो वे भी सहम गए। तत्काल झोंतेश्वर पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने डायल 100 के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया।
सीने में फंसी लकड़ी सहित भेजा जबलपुर: बताया जाता है कि गोलू के सीने में जो लकड़ी फसी थी उसका काफी हिस्सा दोनों तरफ निकला हुआ था। जिसे एंबुलेंस वाहन में लकड़ी सहित लाया गया और स्वास्थ्य केंद्र से भी उसी हालत में इलाज के बाद रेफर किया गया। आदिवासी परिवार में हुई इस घटना से सभी लोग सहमे है।