नरसिंहपुर जिला अस्पताल की प्लाज्मा मशीन शुरू कराने मंगल-बुध तक आएगी दिल्ली-भोपाल की टीम

0

नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमणकाल में गंभीर मरीजों के इलाज में कारगर प्लाज्मा थेरेपी की आवश्यक्ता को देखते हुए लंबे समय से जिला अस्पताल में मौजूद प्लाज्मा मशीन को शुरू करने की मांग हो रही है। इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर कई पत्राचार भी हुए लेकिन गंभीर प्रयासों में कमी के चलते इस मशीन को शुरू करवा पाने में असफलता हाथ लगी है। हालांकि अब उच्च स्तर से अच्छी खबर ये आ रही है कि राज्यसभा सदस्य और जिला अस्पताल को प्लाज्मा मशीन उपलब्ध कराने वाले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के प्रयासों से दिल्ली-भोपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमें सोमवार के बाद कभी भी जिला मुख्यालय दस्तक दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार-बुधवार तक ये टीमें जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुँच सकती हैं। टीम के सदस्य यहां रखी प्लाज्मा मशीन को शुरू करने की संभावना की जांच करेंगे। क्या-क्या कमियां हैं, उसे भी देखेंगे।

विदित हो कि नरसिंहपुर के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने एक हफ्ते पहले इस प्लाज्मा मशीन को शुरू कराने के लिए राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा से बात की थी। उन्हें प्लाज्मा मशीन से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। उन्हें वे कारण बताए थे जिसके कारण प्लाज्मा मशीन शुरू नहीं हो पा रही थी। इसके बाद श्री तंखा ने अगले दिन ही दिल्ली से लेकर भोपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से प्लाज्मा मशीन को शुरू कराने पर चर्चा की। इसका नतीजा ये रहा कि दिल्ली के अधिकारियीं ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में मशीन को चलाने और कंपोनेंट बनाने के लिए नियुक्त स्टाफ की जानकारी ली। वहीं भोपाल के अधिकारियों ने नए सिरे से चालान आदि भरवाने के साथ-साथ एक विशेष प्रपत्र को भरकर भेजने के निर्देश जिला अस्पताल प्रबंधन को दिए। पिछले दो दिन से इस मशीन को शुरू कराने और ब्लड बैंक के लाइसेंस को रिन्यू कराने की कागजी कार्रवाई जिला अस्पताल में की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat