नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय स्थित पराडकर हास्पिटल को कलेक्टर के निर्देश पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ये कार्रवाई सेवा में कमी को लेकर की गई है। तय अवधि में यदि अस्पताल प्रबंधन संतोषजनक जवाब नहीं देता है तो उसके अस्पताल की मान्यता को रद्द करने की बात कही गई है। ये कार्रवाई गत दिवस सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन द्वारा अस्पताल के औचक निरीक्षण की रिपोर्ट पेश करने के बाद की गई है।
जानकारी के अनुसार पराडकर हास्पिटल खैरी नाका में ऑक्सीजन सहित सभी 20 बेड हैं। सूत्रों का कहना है कि जिला मुख्यालय के अन्य निजी चिकित्सकों के मरीज भी यहां उपचार के लिए भर्ती किए जाते हैं। वहीं आयुष्मान योजना के अन्तर्गत भर्ती किए गए मरीजों के लिए आक्सीजन सहित अन्य व्यवस्थाएं परिजनों से कराए जाने की भी शिकायत सामने आई हैं।
बताया जा रहा है कि निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती मरीजों की स्थिति को लेकर प्रतिदिन समीक्षा बैठक हो रही है। कलेक्टर कार्यालय को इस निजी अस्पताल के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। इसकी जांच के लिए कलेक्टर वेदप्रकाश द्वारा गुरूवार की देर शाम करीब 10 बजे बैठक के उपरात सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों को यहां औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया था।
जारी किया नोटिस: सीएमएचओ डाक्टर मुकेश जैन ने बताया कि गुरूवार की रात्रि को पराडकर हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान वहां पर आक्सीजन की उपलब्धता, सफाई एवं आयुष्मान कार्ड के संबंध में अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। एक शिकायत ये भी सामने आई कि अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान के किसी मरीज से 17 हजार रुपये जमा करा लिए थे। इस पर जब सवाल किए गए तो अस्पताल प्रबंधक संतोषजनक जवाब निरीक्षणकर्ताओं को नहीं दे सके। नोटिस जारी करने के साथ कहा गया है कि संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में अस्पताल के लायसेंस निरस्ती की चेतावनी भी जारी की गई है।
नहीं मिला कोई नोटिस: पराडकर हास्पिटल की संचालन व्यवस्था देखने वाले डाक्टर पराग पराडकर ने बताया कि गुरूवार को अधिकारियों के दल ने अस्पताल में निरीक्षण किया था, लेकिन वे उस समय मौजूद नहीं थे। डाक्टर पराडकर के अनुसार अभी तक उन्हें नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है।
इनका कहना हैपराडकर हास्पिटल में व्यवस्थाओं में कमी सामने आई है। इस संबंध में सीएमचओ को नोटिस जारी करने निर्देशित किया है। कमियों को लेकर जबाब मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।वेदप्रकाशकलेक्टर नरसिंहपुर