Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गोटेगांव: डॉ. पांडे के घर हुई चोरी का पर्दाफाश एक-दो दिन में, समुदाय विशेष के हैं सभी चोर

नरसिंहपुर। तहसील मुख्यालय गोटेगांव में पिछले दिनों संभ्रांत डॉ. पांडे के घर हुई चोरी के मामले का पर्दाफाश एक-दो दिन में होने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी के इस मामले में जितने भी आरोपियों के बारे में पता चला है, वे सभी एक समुदाय विशेष के हैं। हालांकि इनके नामों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। शनिवार देर शाम तक थाना परिसर में संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की जाती रही। वहीं कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। नामों का खुलासा रविवार-सोमवार तक संभव है। शनिवार देर रात तक पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में गठित विशेष जांच टीम ने गोटेगांव पुलिस की मदद से पड़ताल की। संदिग्धों से पूछताछ की जाती रही। शनिवार को गोटेगांव थाना परिसर में चोरी के मामले को राजफास करने के लिए विशेष टीम में शामिल नरसिंहपुर स्टेशनगंज थाना टीआई अमित दाणी, गोटेगांव थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा समेत स्टाफ संदिग्धों-आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करता रहा। समूची कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन में जारी रही। श्री शिवहरे स्वयं भी थाना परिसर में मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक माना जा रहा था कि चोरी की रकम 4-5 लाख रुपये रही होगी लेकिन संभव है कि ये राशि इससे अधिक हो जाए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है। कुछ गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं, कुछ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।