नरसिंहपुर: सूदखोर आशीष नेमा, राहुल जैन, सौरभ रिछारिया के खाते सीज, संपत्ति कुर्की व इनाम पर भी विचार
नरसिंहपुर। प्रदेश के चर्चित डॉक्टर सिद्धार्थ तिगनाथ की आत्महत्या व सूदखोरी कांड में फरार चल रहे मोस्टवांटेड आरोपी आशीष नेमा, राहुल जैन और सौरभ रिछारिया पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस टीम ने इनके कुछ बैंक खाते सीज कराए हैं। इनकी संपत्ति पर भी नजर रखी जा रही है। यदि जल्द ये गिरफ्तार नहीं होते हैं तो इनकी कुर्की भी हो सकती है। वहीं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की जांच अभी खत्म नहीं हुई है। मृत्यु पूर्व डॉ. तिगनाथ द्वारा लिखी गई डायरी में दर्ज हर नाम की पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले में सबूत मिलने पर नए आरोपियों के नाम जुड़ सकते हैं। वहीं अब तक जो आरोपी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश के साथ पुलिस इन्हें पकड़वाने इनाम घोषित करने पर भी विचार कर रही है।
इनका ये है कहनाडॉ. सिद्धार्थ तिगनाथ आत्महत्या मामले की जांच जारी है। डायरी में जितने भी नाम लिखे हैं, सबसे पूछताछ हो रही है। प्रकरण में जो आरोपी फरार चल रहे हैं उनकी संपत्ति की जांच कर रहे हैं। कुछ बैंक अकाउंट के बारे में पता चला था, जिन्हें सीज कराया गया है। यदि ये नहीं पकड़े जाते हैं तो इन पर इनाम भी घोषित किया जाएगा।सुनील शिवहरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर।