नरसिंहपुर। मुफ्तखोरी की बिजली जलाने के मामले में जिलेभर में नरसिंहपुर डिवीजन के उपभोक्ता अव्वल हैं। ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर 40 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया हो चुका है। हालांकि अब इन मुफ्तखोरों से निपटने के लिए महकमा भी सख्ती पर उतारू हो गया है। ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने, सामानों की कुर्की समेत उनके खाते तक सीज किए जाने लगे हैं।
वित्तीय वर्ष 2020-21 के समापन में अब करीब 25 दिन बाकी हैं। बैंकिंग, राजस्व विभाग की तरह जिले का विद्युत महकमा भी मार्च क्लोजिंग में बिजली बिलों की अधिक से अधिक वसूली कर मौजूदा वित्तीय घाटे को कम के लिए प्रयासरत है। इसके लिए जिलेभर में विशेष टीमें बनाकर गांव-गांव, शहर-शहर बड़े से लेकर 500 रुपये तक के बकायादारों के खिलाफ बिजली कनेक्शन काटने समेत घरेलू, कृषि उपकरणों आदि की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। नरसिंहपुर डिवीजन के कार्यपालन यंत्री यूएस पारासर के अनुसार मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नरसिंहपुर संभाग में मार्च 2021 में बकाया राशि वसूली के चल रहे अभियान के अंतर्गत टीमें गठित की गई हैं। डिवीजन के अंतर्गत वर्तमान में 40 करोड़ 37 लाख 78 हजार रुपये की राशि उपभोक्ताओं पर लंबित है। इसकी वसूली के लिए गठित टीमों द्वारा 425 उपभोक्ताओं से करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपये की कुर्की की जा चुकी है। इसमें 8 नंबर मोटरसाइकिल, 40 मोटरपंप, 619 पाइप जब्त किए गए हैं। 227 बकायादार उपभोक्ताओं से 56 लाख रुपये की वसूली की गई। 285 उपभोक्ताओं के खाते सीज किए गए। 823 उपभोक्ता ऐसे थे जिन पर 3 लाख 55 लाख 9 हजार रुपये का बकाया था, इसके विरुद्ध की गई कार्रवाई के अंतर्गत उनके परिसर में कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए। इनमें से 175 बकायादारों से अब तक 44 लाख 40 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है। वहीं वसूली अभियान के तहत इस माह 500 रुपये से अधिक बकाया राशि वाले सभी उपभोक्ताओं की लाइन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को 1059 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटकर इनसे 35 लाख रुपये की वसूली की गई है।
566 उपभोक्ताओं पर बकाया 3 करोड़ से अधिक का बकाया
गाडरवारा संभाग अंतर्गत इस समय विद्युत विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है जिसमें कार्यपालन अभियंता गाडरवारा सुभाष राय के निर्देशन में 9 वितरण केंद्रों में सतत बकाया राशि वसूली अभियान चलाया जा रहा है। सतर्कता दल द्वारा भी विद्युत चोरी एवं स्वीकृत भार से अधिक भार पाए जाने पर प्रकरण लगातार पंजीबद्ध किए जा रहे हैं। 566 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने आज तक बिजली का बिल जमा नहीं किया है, जिनकी बकाया राशि करीब तीन करोड़ रुपये है। इन्हें नोटिस दिया गया है, कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बैंक को नोटिस देकर 72 बकायादार उपभोक्ताओं के खाता सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग द्वारा सतत अपील की जा रही है कि अपना बिजली बिल समय पर जमा कर दें अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई करते हुए आपके बैंक खाते हैं तत्काल सीज कर दिए जाएंगे।
पंप उपभोक्ताओं से अपील है कि आगामी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने बिजली बिल के साथ ओरिजिनल आधार कार्ड एवं जिस जगह पर विद्युत कनेक्शन है उस जमीन का खसरा, नक्शा की फोटोकॉपी साथ लेकर संबंधित वितरण केंद्र में तत्काल अपडेट कराएं।
इनका ये है कहना
बार-बार आग्रह और समय देने के बावजूद कई उपभोक्ता बिजली बिल भरने के इच्छुक नहीं हैं। इसलिए हमने भी अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला कर लिया है। जिन लोगों के बिल 500 रुपये से अधिक के बकाया हैं, उनके पहले बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अधिक राशि के उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की, खाते सीज करने की कार्रवाई को तेज किया जा रहा है। हमारी टीमें मुस्तैदी से जिलेभर में बिलों की वसूली के लिए कार्य कर रही है। उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे ऑनलाइन, एटीपी मशीनों, वितरण केंद्र जाकर समय पर बिजली का बिल जमा करें और किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बचें।संजय सोलंकी, अधीक्षक यंत्री, मप्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, नरसिंहपुर।