नरसिंहपुर: जिला अस्पताल में लगेगा एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन संयंत्र, 400 लीटर का पता नहीं

0

नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड से नया आक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुआ है। इसकी क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट आक्सीजन उत्सर्जित करने की है। इसका काम आगामी 10 जून तक पूरा हो जाएगा। शनिवार को इस सिलसिले में कलेक्टर समेत विशेषज्ञों के दल ने निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया था। सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से यहां आवश्यक पत्र भेजने के साथ ही संयंत्र की स्थापना करने वाले तकनीकी विशेषज्ञों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर संयंत्र स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया है। नया संयंत्र पहले से स्वीकृत की गई आक्सीजन सेपरेशन यूनिट के लिए बनाए गए शेड के पास लगाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए तकनीकी विशेषज्ञों ने अस्पताल प्रबंधन को भरोसा दिलाया है कि वे 10 जून तक ऑक्सीजन संयंत्र चालू कर आक्सीजन आपूर्ति शुरू कर देंगे। वहीं बात 400 लीटर प्रति मिनट वाले आक्सीजन प्लांट की करें तो इसके बारे में कोई अता-पता नहीं है। बीती 22 अप्रेल को सांसद समेत जिला प्रशासन ने दावा किया था कि औरंगाबाद की कंपनी 2 मई तक इसे चालू कर देगी, लेकिन ये प्लांट संक्रमित मरीजों से लगभग खाली होते जिला अस्पताल में आज तक नहीं लगा है। न ही अधिकारी अब इस प्लांट के बारे में ही कुछ कहना चाह रहे हैं। उनका कहना है कि प्लांट के उपकरण विदेश से आते हैं, यहां उसका उत्पादन नहीं होता। ये कब तक लगेगा कुछ नहीं कहा जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat