नरसिंहपुर। पेंशन प्रकरणों के त्वरित निदान, पेंशन मॉड्यूल समेत ई-प्रोफाइल अपडेशन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण जिले के सभी आहरण, संवितरण अधिकारियों को दिया गया। कलेक्टर वेदप्रकाश के निर्देशन में जिला कोषालय द्वारा आयोजित शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को अनिवार्यत: ई-प्रोफाइल अपडेशन 31 मार्च के पहले करने कहा गया है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अजय सामदेकर ने ई- प्रोफाईल अपडेशन की आवश्यकता एवं पेंशन प्रकरणों में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 6 माहों में सेवा निवृत्त होने वाले समस्त शासकीय सेवकों का ई- प्रोफाईल अपडेशन का कार्य 31 मार्च के पहले करने को कहा। प्रशिक्षण में प्रोग्रामर जिला कोषालय सागर अनिल कुमार पांडे ने ईएसएस एवं पेंशन माड्यूल पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न् विभागों की शंकाओं एवं समस्याओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर सहायक कोषालय अधिकारी एसआर रघुवंशी, जिले के विभिन्न् कार्यालय प्रमुख, आहरण संवितरण अधिकारी और अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।