इसी तरह एसडीएम तेंदूखेड़ा जीसी डेहरिया के निर्देशन में निगरानी दल ने तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 6 में डोभी रोड पर स्थित कपड़ा दुकान कोठारी ट्रेडर्स को धारा 144 के आदेश उल्लंघ्ान कर दुकान के अंदर सामान विक्रय करते पाए जाने पर सील कर दिया है। यह दुकान रजनीश पिता दयालचंद कोठारी के नाम से संचालित है। औचक निरीक्षण में इस दुकान में निगरानी दल को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन मिला। इस कारण से एसडीएम के निर्देश पर पंचनामा बनाकर कपड़ा दुकान को सील किया गया। संबंधित दुकानदार के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
242 लोगों पर लगा 23 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना: जिले में चल रहे रोको-टोको अभियान में बीते दिवस 8 नगरीय निकायों में367 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही मास्क नहीं लगाने पर 242 लोगों पर 23 हजार 850 रूपये का जुर्माना लगाया गया। मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 20 लोगांे पर 2 हजार रूपये, गाडरवारा में 6 लोगांे पर 600 रूपये, करेली में 7 लोगों पर 700 रूपये, गोटेगांव में 5 लोगांे 500 रूपये, तेंदूखेड़ा में 12 पर 1050 रूपये, चीचली में 3 पर 300 रूपये, सांईखेड़ा में 3 पर 300 रूपये एवं सालीचौका में 4 लोगांे पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार पुलिस द्वारा 182 लोगों पर 18 हजार 200 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही गाडरवारा में 4 दुकानें सील की गई। नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 25, गाडरवारा में 15, करेली में 20, गोटेगांव में 10, तेंदूखेड़ा में 80, चीचली में 10, सांईखेड़ा में 15 व सालीचौका में 10 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसी प्रकार पुलिस द्वारा 182 लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया।