नरसिंहपुर : राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ एवं संयुक्त मोर्चा ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

0

नरसिंहपुर । बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ एवं संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर किसानों ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया।
महासंघ के पदाधिकारियों ने अनेक गांव पहुंचकर काले झंडे लहराए और केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया ।
किसान आंदोलन के 6 माह पूर्ण होने पर एवं केंद्र सरकार के क्रूर 7 वर्ष पूर्ण होने पर किसानों द्वारा 26 मई को काले दिवस के रूप में अपने घरों पर एवं अपने वाहनों पर काले झंडे लगाकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि काले अध्यादेशों का जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों में पुतला दहन करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें ग्राम लुहारी से महाकौशल प्रांत अध्यक्ष ऋषिराज पटेल, ग्राम अध्यक्ष अमित लोधी, जिला संगठन मंत्री रविंद्र पटेल, अनुराग वर्मा, अरविंद्र पटेल, हर्ष कुशवाहा, हरीश कुशवाहा, खीरसागर यादव, ग्राम जरजोला से सत्यम पटेल, शुभम पटेल, ग्राम मचवारा से जिला महामंत्री मातबर सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह लोधी, डोमन सिंह लोधी ग्राम बहोरीपार से जिला उपाध्यक्ष चौधरी लोकेश सिंह लोधी, तहसील गाडरवारा से तहसील अध्यक्ष कुणाल सिंह कौरव, तहसील उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, ग्राम ठेमी से गोटेगांव तहसील अध्यक्ष रामजी गुमास्ता एवं अन्य बहुत बड़ी संख्या में किसानों द्वारा नरसिंहपुर जिले के साथ-साथ पूरे महाकौशल प्रांत में किसानों ने 26 मई को काले झंडे एवं पुतला दहन कर काले दिवस के रूप में मनाया ।
किसान नेता ऋषिराज पटेल द्वारा बताया गया कि किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर एवं केंद्र सरकार के 7 क्रूर वर्ष होने पर आज 26 मई को किसान काले दिवस के रूप में मना रहे हैं मोदी सरकार के 7 वर्ष को क्रूर इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनके द्वारा कहा गया था कि वह किसानों की आय दोगुनी करेंगे किंतु इसके विपरीत किसानों की लागते दोगुनी करने के साथ साथ किसानों की आत्महत्याए दोगुनी कर दी हैं मोदी जी द्वारा कहा गया था कि हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा किंतु पिछले वर्ष 12 करोड़ व्यक्ति बेरोजगार हो गए है । ना तो मोदी जी ने किसानों मजदूरों के लिए कुछ किया है और ना ही युवाओं के लिए कुछ किया है इसलिए आज हम 26 मई को काले दिवस के रूप में मना रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat