नरसिंहपुर। 27 मई को जिले की 42 शासकीय स्कूलों, सामुदायिक भवनों में टीकाकरण होगा। इस दौरान कोविड 19 की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। 45 से अधिक आयु के हितग्राही का टीकाकरण एवं 10 सत्रों पर 18 प्लस वाले हितग्राही का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। यह आयोजन प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा।
सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही को ब्लाक सांईखेड़ा के तहत सुखदेव भवन गाडरवारा में 300 डोज व उत्कृष्ट स्कूल सांईखेड़ा में 200 डोज, ब्लाक नरसिंहपुर के तहत एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में टीम वन में 200 डोज व टीम टू में 200 डोज एवं हायर सेकेंडरी सिंहपुरबड़ा में 200 डोज, ब्लाक करेली के तहत उत्कृष्ट स्कूल करेली में 300 डोज, ब्लाक चीचली के तहत हासे बालक सालीचौका में 200 डोज, ब्लाक चांवरपाठा के तहत हासे तेंदूखेड़ा में 100 डोज व आरडीपीएस स्कूल राजमार्ग में 100 डोज और ब्लाक गोटेगांव के तहत उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में 200 डोज कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसी तरह 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ब्लाक सांईखेड़ा के तहत विनायक कॉलेज गाडरवारा में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल तूमड़ा, रमपुरा, नांदनेर, खुरसीपार में 100-100 डोज, घुरपुर में 100 डोज, ब्लाक नरसिंहपुर के तहत ग्राम पंचायत स्कूल खमतरा में 100 डोज, ग्राम पंचाय स्कूल अंडिया में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल सगौनीकलां में 100 डोज व ग्राम पंचायत स्कूल तिंदनी में 100 डोज, ब्लाक करेली के तहत उत्कृष्ट स्कूल करेली में 150 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल तिंसरा में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल आमगांवबड़ा में 150 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल बम्हनी में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल रातीकरार में 100 डोज व ग्राम पंचायत स्कूल जौहरिया में 100 डोज, ब्लाक चीचली के तहत ग्राम पंचायत स्कूल करपगांव में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल भैरोपुर में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल कौठिया प्लस नोनिया कछार में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल किरकोटा प्लस पटुकही में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल डंगहा प्लस घोघरा में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल उकरी में 100 डोज व ग्राम पंचायत स्कूल मोहपानी में 100 डोज, ब्लाक चांवरपाठा के तहत ग्राम पंचायत स्कूल लिलवानी में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल भूतपिपरिया में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल डोभी में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल छीतापार में 100 डोज व ग्राम पंचायत स्कूल बंधी में और ब्लाक गोटेगांव के तहत उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल बगासपुर में 100 डोज, ग्राम पंचायत स्कूल रीछा में 100 व ग्राम पंचायत स्कूल परसवाड़ा में 100 डोज कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।