गाडरवारा: स्वास्थ्य शिविर में शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण
गाडरवारा। गुरुवार को स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर विधालय (बीटीआई) में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्कूल शिक्षा विभाग अंर्तगत शिक्षको , कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच जिला प्रशासन की पहल पर की गई। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले के निर्देश पर शिक्षको को बाकायदा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी के चतुर्वेदी, बीआरसी चंदन शर्मा ,प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने सूचना देकर बुलाया एवं लगभग 50 शिक्षकों व उनके परिवारों के सदस्यो की आरटीपीसीआर जांच के तहत सेम्पिल लिये गए। शिविर स्थल पर मौजूद शिक्षको ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया है। राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नगेन्द्र त्रिपाठी एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने कहा की कोरोनाकाल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अपने अधीनस्थ अमले की कोरोना जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना एक अच्छी पहल है। मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संगठन के साईखेड़ा ब्लॉक अध्य्क्ष अमित पटैल ने बताया की शिक्षक एवं लिपिक समाज मे एक दूसरे के सम्पर्क में बहुत रहते है। बीते माह स्कूल शिक्षा विभाग से जिले के अनेक शिक्षक कोरोना से जान गंवा बैठे थे ऐसे में शिक्षको की कोरोना जांच शिविर के नाध्यम से हुई है ये विभाग का शानदार कार्य है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक सुरेंद्र पटेल ने भी शिविर के आयोजन को सराहा।इस मौके पर प्राचार्य राजेश बरसैयां, श्रीमती मुमताज खान, प्रसन्न खत्री, गिरीश पटेल, मलखान मेहरा, सतीश नाईक, चद्रकांत विश्वकर्मा, के के राजोरिया, मनमोहन शर्मा, जीपी कोरी, अनुज जैन,नवीन गुप्ता, आलोक सोनी, विक्रम शर्मा, किरण अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर पंकज थारवानी, राजेन्द्र साहू, निखिल साहू, अभिषेक गढ़वाल, शकील खान एवं बी डी भदौरिया का सहयोग सराहनीय रहा