Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। जिले की 6 जनपद पंचायतों में एक भी रेड जोन नहीं है। बुधवार तक चीचली जनपद का एक गांव जो रेड जोन था वह भ्ाी समाप्त हो गया। वहीं ओंरेज जोन में फिलहाल करीब 75 गांव है। प्रशासन का दावा है कि जिले के 197 गांवों को संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त करा दिया गया है। जिले की 6 जनपद पंचातयों की 446 ग्राम पंचायतों में से 272 पंचायतें संक्रमण की चपेट में आ गई थीं। जिले के 1019 ग्रामों में से 394 ग्राम संक्रमित हो गए थे। लेकिन अब 272 पंचायतों के 197 गांव कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। जबकि 75 पंचायतों में करीब 105 प्रकरण बरकरार है। वहीं अब कोरोना संक्रमण पर विचार-विमर्श करने 29 मई की शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक रखी गई है। इसमें सांसद, विधायक एवं आमंत्रित गणमान्य नागरिकों मौजूद रहेंगे। इसमें कोरोना की मौजूदा स्थिति के साथ अनलाक के बारे में चर्चा की जाएगी।
गाडरवारा में वर्कशाप पर डेढ़ हजार का जुर्माना: गुरुवार को गाडरवारा में एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता के निर्देशन में कोरोना कर्फ्यू के उल्लघंन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम लगातार नगर के विभिन्न् स्थानों का भ्रमण कर रही है। इसी क्रम में संयुक्त टीम ने भ्रमण के दौरान अभिषेक जैन की वर्कशॉप खुली पाई। इस कारण से उनके विरूद्ध 1500 रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान तहसीलदार राजेश मरावी, थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल और राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।