नरसिंहपुर: युवक कांग्रेस के प्रभारियों से बोले पूर्व सीएम कमलनाथ- आरटीआइ से निकलवाएं कोरोना मृत्यु के आंकड़े

0

भोपाल में युवक कांग्रेस के प्रभारियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ।

नरसिंहपुर/भोपाल। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से हुई मौत के आंकड़े छिपा रही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए युवक कांग्रेस को कमान संभालनी होगी। यदि प्रशासन आंकड़े नहीं देता है तो सूचना के अधिकार अधिनियम यानी आरटीआइ के जरिए जानकारी प्राप्त की जाए।
ये बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गत दिवस भोपाल स्थित निवास पर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारियों के साथ हुई बैठक में कही। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक में नर्मदापुरम संभाग से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव इंजी इंद्रेश शर्मा सम्मिलित हुए। श्री शर्मा ने क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी और वैक्सीनेशन पंजीयन में हो रही असुविधा की बात प्रमुखता से रखी। संकटकाल में बेरोजगारी व मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही परेशानियों का जिक्र किया। पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि कोविडकाल में सूदखोरों पर नकेल कसने की सख्त जरूरत है। श्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा कोरोना से मृत हुए लोगों के आंकड़े छुपाने व उनके परिजनों को 5 लाख रुपये की राशि प्रदान करने जैसे मुद्दे युवाओं को उठाना चाहिए। यदि फिर भी सरकार सही आंकड़े नहीं बताती है तो आरटीआइ के माध्यम से सच्चाई को उजागर कर पीड़ितों को न्याय दिलाना है। इस भयंकर महामारी में युवाओं को जरूरतमंदों की हरदम मदद करना है। श्री नाथ ने कहा कि भविष्य में बेरोजगार युवाओं का महाकुंभ भोपाल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश का बेरोजगार युवा अपनी व्यथा सरकार के समक्ष रखेगा। कमलनाथ ने भाजपा सरकार को विफल बताकर कहा कि इस सरकार की बुद्धिहीनता के कारण प्रदेश को कोरोना महामारी ने झकझोर कर रख दिया है। बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि हर जिले में युवा कांग्रेस के साथ टीकाकरण को बढ़ाने रजिस्ट्रेशन अभियान चलाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat