नरसिंहपुर। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की रोकथाम को लेकर देश में लाकडाउन लगा दिया था। 3 माह के लाकडाउन से देश की आर्थिक हालत बिगड़ गई थी, क्या आम और क्या खास हर व्यक्ति परेशान दिखाई दे रहा था, लेकिन जनता को उम्मीद थी कि हम कोरोना की जंग जीत जाएंगे। बावजूद इसके, आज 1 साल बाद फिर वही हालत हमारे सामने खड़े हो गए हैं। आज फिर से हमारा पूरा देश और प्रदेश कोरोना महामारी के प्रकोप को झेल रहा है, मध्यप्रदेश में फिर से लाकडाउन लगा रखा हैं। बिना कुछ समझे बिना कुछ सोचे जनता को फिर घरों के अंदर बंद होने पर मजबूर कर दिया गया है। अगर बात करें आज के हालातों के बारे में तो आम व्यक्ति एक तो लाकडाउन और ऊपर से महंगाई की मार को झेल रहा है। मोदी और शिवराज सरकार एक तरफ लाकडाउन पर लाकडाउन लगा रही है तो दूसरी तरफ महंगाई को आसमान पर ले जा रही है। मध्यप्रदेश में भी महंगाई ने आम व्यक्ति की कमर तोड़ दी है, आज बड़े पैमाने पर सिर्फ हमें पेट्रोल-डीजल दिखाई दे रहा हैं लेकिन इससे पीछे रोज उपयोग में आने वाले सभी सामग्री महंगी हो गई हैं। चाहे वो तेल हो, दाल हो या अन्य कोई सामग्री हो सभी सामग्री सभी गरीब, आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। रोहित पटेल ने कहा कि इस महंगाई के कारण आज हमारे अन्न्दाता किसान भाजपा सरकार से त्रस्त हैं, क्योंकि महंगाई बढ़ने के बावजूद उन्हें धान व अनाज की कीमत के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। आज हम बात करें हमारे व्यापारी भाइयों की तो दुकानें बंद हैं, बिजली बिल और किराया चालू है, दुकान खोलो तो सरकार मारे, दुकान बंद रखो तो बिजली बिल और किराया मारे। ‘अच्छे दिन” का वादा कर देशवासियों को बुरे दिनों के चंगुल में फंसाना भाजपा की नीयत में खोट का परिणाम साबित हो रहा है।