नरसिंहपुर: पुरानी रंजिश में खूब चले लाठी, फरसा और तलवार, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
नरसिंहपुर। मुंगवानी थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हारपानी में शनिवार की दोपहर दो पक्षों के लिए जमीन को लेकर बरकरार पुरानी रंजिश पर जमकर बबाल हुआ। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के साथ लाठी एवं फरसा, तलवार आदि धारदार हथियारों से मारपीट की। घटना में दोनों पक्षों के 6 लोगों को चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर करने की कार्रवाई हुई। मुंगवानी पुलिस ने मामले में घायलों के बयान दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
मुंगवानी थाना की एसआइ दिव्या सनोडिया ने बताया कि कन्हारपानी निवासी सुनील पिता रामजी पटेल 40 वर्ष एवं उसके भाई अशोक पटेल को गंभीर चोट आई है। दोनों भाईयों की ओर से मामले में बताया गया है कि उनके साथ बाबूलाल, संतराम, संदीप एवं सरोजबाई ने मारपीट की है। वहीं दूसरे पक्ष के लोग सुनील व अशोक व अन्य के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगा रहे है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे है। घटना की वजह अभी तक की जांच में यह सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है और सुनील व अशोक द्वारा बाथरूम का निर्माण भी कराया जा रहा है जिसे लेकर दूसरे पक्ष के लोग आपत्ति कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद गांव पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी श्रद्धेश साहू ने पायलट सोनू विश्वकर्मा की मदद से घायलों का मौके पर इलाज किया और उन्हें जिला अस्पताल लाकर भ्ार्ती कराया।