Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। कोरोनाकाल में फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल बिजलीकर्मियों के लिए लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कोविड-19 का टीका नसीब हो ही गया। शनिवार को नरसिंहपुर व गाडरवारा डिवीजन के अंतर्गत तीन तहसीलों में 383 बिजलीकर्मियों को कोविशील्ड का पहला डोज लगाया गया।
जिला मुख्यालय में अधीक्षण यंत्री कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाया। इसमें कुल 163 बिजलीकर्मियों व उनके स्वजनों ने उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीकाकरण कराया। इस दौरान अधीक्षण यंत्री संजय कुमार सोलंकी, कार्यपालन यंत्री यूएस पाराशर, इंटक सचिव इंजी. अशोक गुप्ता, इंजी. आनंद सिंह बघेल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसी तरह डिवीजन के अंतर्गत ही गोटेगांव के बिजली दफ्तर में आयोजित कैंप में 60 बिजलीकर्मियों व उनके स्वजनों को कोविश्ाील्ड लगाई गई। गाडरवारा डिवीजन में कार्यपालन यंत्री सुभाष राय की मौजूदगी में 160 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई। विदित हो कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कार्यरत बिजलीकर्मियों को प्राथमिकता से कोविड का टीका लगाने अधीक्षण यंत्री लगातार कंपनी से लेकर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बात कर रहे थे।