नरसिंहपुर। शुक्रवार की दोपहर तेंदूखेड़ा थाना के तहत आने वाले ग्राम गंगई-बिल्थारी मार्ग पर पुलिस ने एक युवक से करीब 12 ग्राम स्मैक बरामद एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला कायम किया है। आरोपित युवक स्मैक बेंचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी।
तेंदूखेड़ा पुलिस ने बताया कि ग्राम बिल्थारी निवासी छोटू उर्फ धनराज पिता सीताराम किरार 24 वर्ष 12 ग्राम स्मैक बेंचने के लिए गंगई-बिल्थारी कच्ची रोड पर घूम रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसआइ रूचिका सूर्यवंशी, एएसआइ लाखन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक संतलाल गौड़, आरक्षक कर्मवीर की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही आरोपित ने पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाना प्रभारी अक्रजय धुर्वे ने बताया कि मामले में आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि वह स्मैक कहां से लेकर आया था और उसका नेटवर्क कहां तक फैला है।