नरसिंहपुर: जिले के रेलकर्मियों ने ली सामूहिक शपथ-हम नहीं करेंगे कभी तंबाकू का सेवन
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। सोमवार को मुख्यालय के रेलवे स्टेशन व रेलवे अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम किया गया। डॉ. आरआर कुर्रे ने इस मौके पर नशे से होने वाले दुष्परिणामो से बचने जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही बताया कि तंबाकू के सेवन से जहां कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है वहीं ,स्त्रियों में प्रजनन क्षमता भी प्रभावित होती है। गर्भवती महिलाओं व बच्चे को भी अस्थमा रोग होने की संभावना रहती है। तंबाकू से हृदयाघात, लीवर, किडनी, हृदयरोग होने की संभावना बढ़ जाती है। कोविड 19 के प्रकरण में तंबाकू से फेफड़े खराब होने की संभावना है। अत: तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में नहीं करना है। डॉ. कुर्रे ने सभी कर्मचारियों एवं मरीजो को तंबाकू न लेने और अपने अन्य साथियों को भी इस संबंध में प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। संतुलित भोजन योग एवं समय पर इलाज कराने के लिए जानकारी दी। जिससे तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम को समय रहते रोका जा सके। कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर संजय सोनकर, आरपीएफ से प्रदीप तिवारी एवं टेलीकॉम से श्री श्रीवास्तव, मानसिंह, पवन पटेल एवं जीआरपी व रेलवे के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।