नरसिंहपुर। कारोना संक्रमणकाल में कर्तव्यों के प्रति समर्पण ओर निष्ठा की मिशाल बने नकटुआ मुक्तिधाम के कर्मचारियों ने दिन-रात एक करके कई शवों का दाह संस्कार विधि पूर्वक कराया। कई शवों की अस्थि विर्सजन भी मुक्तिधाम के कर्मचारियों व सदस्यों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बरमान में विसर्जित की। इसे देखते हुए नरसिंह लोक कल्याण मुक्तिधाम सेवा समिति ने सोमवार को मुक्तिधाम के कर्मचारियों का सम्मान किया। इस मौके पर सदस्यों व पदाधिकारियों ने परिसर में पौधे भी रोपे।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम नकटुआ के दस कर्मचारियों को श्रीफल ओर एक-एक हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। नरसिंह लोक कल्याण एवं मुक्तिधाम सेवा समिति के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने मुक्तिधाम में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा-भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में कर्मचारियों ने जो कार्य कर दिखाया, यह उनकी सेवा भावना को दर्शाता है। समिति के सचिव छुटटू महाराज ने कहा कि समिति मुक्तिधाम के रखरखाव ओर निर्माण में निरंतर कार्य कर रही है। उपस्थित लोगों ने मुक्तिधाम में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष गनेश नेमा, सदस्य अजय मालवीय, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष नीलकमल जैन नीलू, नगर भाजपा अध्यक्ष मनीष ठाकुर, नगर भाजयुमो अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव, राकेश चौरसिया, अरविंद नौरिया, संजय राय ओर सेवादार राजा कौरव आदि उपस्थित रहे।