नरसिंहपुर: आदतन अपराधी पिता की राह पर चले दोनों बेटे, बेचने लगे थे गांजा, ठेमी पुलिस ने किया खुलासा

0

नरसिंहपुर। कार से गांजा बरामद करने वाली ठेमी पुलिस की टीम।

नरसिंहपुर। जिले के ग्राम बढ़ैयाखेड़ा मरघटाई के पास ठेमी पुलिस ने एक ओमनी कार से 5 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसमें आरोपित कार चालक बढ़ैयाखेड़ा निवासी सुरेंद्र पटेल ने पुलिस से कहा है कि वह अपने भाई महेंद्र पटेल के कहने पर मादक पदार्थ का विक्रय करता है। पुलिस ने मामले में दोनों भाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दोनों भाई आदतन अपराधी हैं, साथ ही उनका पिता भी कई अपराधों मंे लिप्त है, तीनों के खिलाफ ठेमी थाना में कई प्रकरण दर्ज है।
ठेमी थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा अवैध मादक पदार्थो के धंधे पर रोक लगाने एवं इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिससे एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी परषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई चल रही है। बीते दिवस मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बढ़ैयाखेड़ा निवासी सुरेंद्र पटेल अवैध रूप से गांजा का संग्रहण और विक्रय करता है और गांजा लेकर मरघटाई के पास आने वाला है। वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर मौके पर एसआइ रिषीराज रजक, एएसआइ रतनलाल परते, आरक्षक रोहित चनपुरिया, चंद्रप्रताप पटेल, बालचंद नगरधने, शुभम शर्मा, सोनम रजक को तैनात किया गया। इसी दौरान एक कार आती दिखी जिसे रोककर तलाशी ली गई तो चालक की बगल वाली सीट में पायदान के पास सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी के अंदर दो पालीथिन में 5 किलो 800 गांजा बरामद किया। कार चालक सुरेंद्र पिता गनेश पटेल ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई महेंद्र एक हादसे के कारण चलने में असमर्थ है और वह उसी के कहने पर यह कार्य करता है। पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए दोनों भाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जिसमें सुरेंद्र की गिरफ्तारी होने के बाद महेंद्र की गिरफ्तारी शेष है।
जमानत पर रिहा हैं दोनों भाई: थाना प्रभारी श्री झारिया का कहना है कि कुछ समय पहले ही सुरेंद्र और महेंद्र से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी जिसमें उसे जेल भेजा गया था। जो उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हैं और उनके द्वारा मादक पदार्थ गांजा के अवैध विक्रय की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों भाई सहित उसका पिता आदतन अभ्यस्त अपराधी हैं। सुरेन्द्र के विरूद्ध थाना ठेमी में पूर्व से उक्त प्रकरण के अलावा 14 प्रकरण थाना ठेमी में दर्ज है। महेन्द्र के खिलाफ 12 प्रकरण दर्ज है एवं उसके विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन है। गनेश लोधी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज है। सुरेन्द्र के खिलाफ भी जिला बदर की कार्रवाई थाना ठेमी से की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat