Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपर : मुंशी प्रेमचंद कृत गुल्ली डंडा का मंचन आज

 

नरसिंहपर। मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय इंटर्नशिप योजना अंतर्गत प्रारब्ध आर्ट कल्चर एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी और नवरंग शक्ति समूह द्वारा मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी गुल्ली-डंडा पर नाट्य प्रस्तुति तैयार की गई है। जिसका निर्देशन मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के 8वें सत्र के स्नातक अंशुल दुबे ने किया है। यह कहानी बाल जीवन को दर्शाने वाली प्रेमचंद की उन कथाओं में से एक है जहां प्रेमचंद्र ने खुले मन के साथ बच्चों की निश्च, निष्कपट और निष्पाप मित्रता पर प्रकाश डाला है। यह ऐसी मित्रता को दर्शाया है जो जाति-पाती, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब के भेदभाव से परे है। प्रस्तुति का मंचन 7 मार्च शाम 6:30 बजे खान इंग्लिश वर्ड रामनगर कॉलोनी में होगी। सभी सुधि जन इस नाटक मैं आमंत्रित हैं, दर्शको की अधिकतम संख्या 50 होगी एवं शासन की समस्त गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।