Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: कल 2 जून से खुलेगी कृषि उपज मंडी लेकिन बिना टोकन किसानों को नहीं मिलेगा प्रवेश

नरसिंहपुर। गाडरवारा की जवाहर कृषि उपज मंडी कल 2 जून से खुलेगी। मंडी के सचिव श्यामलाल माला धारी ने यह सूचना जारी की है। कोविड के कारण मंडी में करीब दो माह से कारोबार ठप है। 2 जून से यहां घोष विक्रय कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। कृषक कोविड19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निर्धारित शेड पर अपनी कृषि उपज रखेंगे। शेड क्रमांक 2 एवं 7 पर चना निर्धारित दिवस सोमवार मंगलवार, शेड क्रमांक 2 राहर, मसूर, सोयाबीन, बटरी एवं अन्य जिंसबुधवार को, शेड क्रमांक 5 पर गेहूं बुधवार गुरुवार को, शेड क्रमांक 2 एवं 7 पर मूंग गुरुवार शुक्रवार को घोष विक्रय के लिए रखेंगे। मंडी प्रशासन ने अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर ही प्रवेश करें।शासन के निर्देशानुसार एक ट्राली पर मात्र दो व्यक्ति- किसान एवं वाहन चालक ही निर्धारित है। प्रतिदिन 50 ट्राली के ही टोकन जारी किए जाएंगे। प्रतिदिन टोकन मंडी प्रांगण के गेट क्रमांक 1 से जारी किए जाएंगे। टोकन प्राप्त करने के लिए किसान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, कृषि उपज का नाम, मात्रा अनिवार्य है। टोकन 1 दिन पहले प्राप्त करना होगा। टोकन 1 दिन के लिए ही मान्य होगा। कृषक एवं व्यापारी कोविड नियमों का पालन करें। जवाहर कृषि उपज मंडी के सभाकक्ष में शारीरिक दूरी के साथ मंडी सचिव ने व्यापारियों को 2 जून से मंडी आरंभ करने की सूचना देते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी परिसर में कोविड को लेकर शासन प्रशासन ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं हमें उनका पालन करना होगा। इस मौके पर व्यापारी योगेंद्र मालपानी, कीर्तिराज लूनावत, शरद मौलासरिया, प्रमोद चौकसे, महेश मालपानी, दीपक कौरव, राहुल मालपानी, गुड्डू चौकसे, अनुपम ढिमोले, राजू गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों मंडी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।