नरसिंहपुर: मालामाल हो चुका पंजीयन विभाग, 30 जून तक करा लें रजिस्ट्री, 1 जुलाई से देना होगा ज्यादा शुल्क
इनका ये है कहनाजिले में कोरोना संकट के कारण इस साल डेढ़ माह तक रजिस्ट्री का काम पिछड़ा रहा है। हालांकि अब अनलाक के दौरान उम्मीद है कि इस काम में तेजी आएगी। हालांकि उत्साहजनक बात ये रही है कि पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग को रिकॉर्डतोड़ आय प्राप्त हुई है। वर्ष 2020-21 की अवधि में लक्ष्य से 122 फीसद अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 30 जून की अवधि तक जो लोग रजिस्ट्री कराएंगे उन्हें पुरानी गाइडलाइन के अनुसार ही शुल्क देना होगा।उमेश शुक्ला, जिला पंजीयक, नरसिंहपुर