Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। केंद्रीय जेल में निरूद्ध बंदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। यह कार्यक्रम बीते दिवस किया गया। इस दौरान द्वितीय चरण में 18 से 45 वर्ष तक की आयु के निरूद्ध विचाराधीन बंदी, दंडित बंदियों एवं जेल स्टाफ व उनके परिवार के सदस्यों को कोविड की को- वैक्सीन लगाई गई। इस अभियान में 361 दंडित बंदी, 207 विचाराधीन बंदी एवं जेल स्टाफ व परिवार के 24 सदस्य और 8 परिचित सदस्यों सहित कुल 600 लोगों का टीकाकरण किया गया।
शिविर में जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक सुभाष कुमार सागर, सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल, ओंकार प्रसाद झारिया, फार्मासिस्ट संध्या धुसिया, सेल नर्स, सुरक्षा स्टाफ, जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. एआर मरावी, प्राची पटेल, स्टाफ नर्स रंजुला चौरसिया, संकल्प उत्पल, नीलेश दुबे एवं दीपक रघुवंशी मौजूद रहे। शिविर में डॉ शर्मा ने कहा कि सावधानियां बरतने से ही महामारी से बचा जा सकता है। जेल अधीक्षक ने आभार जताया व उन्होंने बंदियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, खान पान का विशेष ध्यान रखने और नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दी।