Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दर्दनाक हादसे में गई दो की जान, एक की हालत गंभीर 

नरसिंहपुर। जिले में कोविड गाइडलाइन के तहत बाइक पर भले ही एक ही व्यक्ति को बैठने-वाहन चलाने की अनुमति हो लेकिन ग्रामीण अंचलों में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। इसके चलते अक्सर चालक व सवारों को जान से हाथ भी धोना पड़ जाता है। ऐसा ही दर्दनाक हादसा बीती मंगलवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 स्थित राजमार्ग चौराहा पर देखने को मिला। यहां पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक ग्रामीण की तत्काल मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। तीसरे घायल को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पड़रिया गांव निवासी  शैलेंद्र पिता रविशंकर लोधी 30 वर्ष समेत गोविंद पिता प्रीतम लोधी व कौशल पिता खीरसिंह लोधी नादियां बाइक से राजमार्ग तरफ आ रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे शैलेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोविंद व कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सुआतला पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। बताया जा रहा है कि दोनों घायलों में से कौशल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे युवक गोविंद को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। सुआतला थाना प्रभारी ज्योति दिखित ठाकुर ने बताया कि मर्ग कायम कर आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
*धर्मेश शर्मा, खबरलाइव 24*