Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तेंदूखेड़ा: रातभर पुलिस को खूब छकाया, अपहरण, दुष्कर्म-हत्या के संदेही की अंतिम लोकेशन मिली यहां

नितिन पटेल

आनंद गोपाल श्रीवास्तव
नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा तहसील मुख्यालय में 8 साल की मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म फिर हत्या के संदेही नितिन पटेल की फोटो तेंदूखेड़ा पुलिस ने जारी कर दी है। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा है। इसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की पांच टीमों को सक्रिय कर दिया गया है, जो कि जिले के भीतर और अन्य जिलों में इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। शनिवार से रविवार तक मोबाइल ट्रेसिंग के जरिए साइबर विभाग ने नितिन पटेल की अंतिम लोकेशन करेली-गाडरवारा रोड पर कमती के पास दर्ज की है। इसके बाद से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है। हालांकि मोबाइल पर संदेही के परिजनों द्वारा की गई बातचीत के आधार पर पुलिस ने जगह-जगह रेड किया लेकिन संदेही नहीं मिला। पुलिस को उसने खूब छकाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार संभवत: उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होगा। वहीं मासूम से दुष्कर्म और हत्या के बाद तेंदूखेड़ा पुलिस ने जब आरोपी नितिन पटेल के बारे में आस-पड़ोस और मोहल्ले वालों से पूछताछ की तो पता चला कि गांजा पीने जैसा नशा भी करता है।
पेशे से है मैकेनिक: दुष्कर्म-हत्या के मामले में फरार इनामी नितिन पटेल के बारे में पुलिस को ये भी पता चला है कि वह मैकेनिक का काम करता है। हालांकि वह अस्थिर प्रवृत्ति का होने के कारण कहीं पर भी अधिक समय तक नहीं टिक सका है। वाहनों में व्हील बैलेंसिंग जैसे कामों में वह निपुण है।
वारदात वाले मकान में रोज कुछ देर बैठता था: जिस मकान में मासूम के साथ जघन्य वारदात हुई है, वहां फरार इनामी नितिन पटेल रोज आता-जाता था। मोहल्ले वालों ने बताया कि यहां पर वह खुद को कमरे में बंद कर लेता था। करीब 20 से 30 मिनट तक यहां ठहरने के बाद वह चला जाता था।
रातभर पुलिस को खूब छकाया: शनिवार रात को ही तेंदूखेड़ा पुलिस को संदेही के बारे में पता चल गया था। पुलिस ने तत्काल उसके घर जाकर आरोपी के माता-पिता से पूछताछ की तो पता चला कि वह बाइक लेकर कहीं चला गया है। जब उसे घरवालों ने बात की तो वह कभी खुद को करेली पेट्रोल पंप तो कभी देवरी में होना बताता। इसके चलते पुलिस कभी देवरी तो कभी बरमान, करेली, जामुनपानी में दबिश देती रही लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। वहीं साइबर टीम की ट्रेसिंग में आरोपी नितिन पटेल की अंतिम लोकेशन करेली-गाडरवारा रोड पर कमती के पास दर्ज की गई है।
जेब में पैसे नहीं, बाइक में पेट्रोल भी कम: सूत्रों के अनुसार फरार इनामी नितिन पटेल की खोज जल्द ही पूरी हो जाएगी। इसकी वजह ये है कि आरोपी के जेब में न के बराबर पैसे हैं। इसकी जानकारी उसके घरवालों से ही लगी है। वहीं जिस बाइक से वह फरार हुआ है, उसमें भी पेट्रोल कम ही भरा है। ऐसे में पुलिस भी उम्मीद जता रही है कि उसकी बाइक का पेट्रोल भी खत्म होने के कगार पर होगा, जिससे उसको ढूंढना आसान हो जाएगा। इसी कारण पुलिस रेल ट्रेक और खेतों के आसपास पगडंडियों के रास्ते उसके पैदल भागने की आशंका भी जता रही है।