मनीष सोनी
नरसिंहपुर। घर से आधार कार्ड बनवाने निकले युवा पति-पत्नी के बीच न जाने किस बात को लेकर नोकझोंक हो गई कि वे लड़ते-झगड़ते रेल ट्रेक पर पहुंच गए। उन्हें इस बात का ध्यान ही नहीं रहा कि सामने से आती ट्रेन दोनों की इहलीला खत्म कर देगी। ये दर्दनाक हादसा करेली तहसील मुख्यालय से लगे रेल ट्रेक का है। यहां रविवार को करेली ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रेक पर जबलपुर-इटारसी ट्रेक पर मालगाड़ी से कटकर पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतकों के नाम शाहपुर गांव निवासी नीरज पिता तुलसीराम जाटव 30 वर्ष व सुषमा पति नीरज जाटव 25 वर्ष बताई जा रही है। घटना का दहला देने वाला पहलू ये था कि शवों को समय पर ट्रेक से हटाने में हुई देरी से कारण कई ट्रेनें महिला के शव के ऊपर से गुजरती रहीं।
जीआपी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर रेल ओवरब्रिज के नीचे ट्रेक पर शाहपुर की दंपती की मालगाड़ी क्रमांक टीएनएस चालीसगांव से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत दंपती काफी देर से रेलवे लाइन के पास ही किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। जीआरपी के एएसआई वीके दुबे ने बताया किजांच में पता चला है कि दोनों आधार कार्ड बनवाने के लिए करेली आए थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनके बीच किस बात को लेकर झगड़ा हो रहा था और वह ट्रेन की चपेट में किन परिस्थितियों में आए है