Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: फांसी-जहर से गई तीन युवकों की जान, सड़क हादसे में बुजुर्ग ने दम तोड़ा

नरसिंहपुर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों मंे अज्ञात कारणों के चलते दो मजदूर युवकों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों ही युवक अपने-अपने घरों के अंदर फांसी के फंदे पर झूलते पाए गए। वहीं एक अन्य घटनाक्रम में युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतकों की उम्र 25 साल से कम बताई गई है।
जिले के गोटेगांव थानांतर्गत तिघरा अतरिया गांव में रविवार की दोपहर एक युवक की फांसी लगाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार श्रीराम पिता दशरथ पटेल 23 वर्ष का शव उसकी झोपड़ी में नायलोन की रस्सी से बने फंदे पर लटका मिला। युवक ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया, ये फिलहाल रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। इसी तरह चीचली थानांतर्गत सालीचौका चौकी क्षेत्र के ग भटरा गांव में ईंट गारा का काम करने वाले एक मजदूर युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। चौकी के प्रधान आरक्षक रफीक अहमद ने बताया कि शिवम पिता मेगीसिंह ठाकुर 25 वर्ष ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दी है। पूछताछ में मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। वह हंसी-खुशी अपने काम में मस्त रहता था। पुलिस के लिए भी ये मौत फिलहाल रहस्य बनी हुई है। प्रकरण की जांच की जा रही है। एक अन्य घटनाक्रम में सुआतला थाना के ग्राम बिलहरा निवासी युवक की जहरीले पदार्थ खाने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सत्यम पिता हरिशंकर नामदेव 18 वर्ष बताया गया है। इसे शनिवार को रौंसरा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत: गाडरवारा-करेली मार्ग पर रविवार की सुबह ग्राम बटेसरा के पास डीजल लेकर बाइक से लौट रहे एक ग्रामीण को किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक घनश्याम पिता भगवत सिंह राजपूत 55 डीजल लेने के लिए गए हुए थे। जिन्हें घर लौटते समय किसी वाहन ने टक्कर मारी तो वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें करेली अस्पताल में भ्ार्ती कराया गया जहां से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल आए तो यहां इलाज दौरान उनकी मौत हुई।