नरसिंहपुर । बारिश के कारण नरसिंहपुर जिले में मूंग की फसल को भारी नुकसान हुआ है । खेत में खड़ी एवं खलिहान में कटी फसल बर्बाद हो गई है । किसानों की बारिश की वजह से बर्बाद हुई फसल और उनकी समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने कहा कि नरसिंहपुर जिले के अन्नदाता अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं, अब ऐसे में मूंग की बर्बाद फसल ने उनकी कमर तोड़ दी। इस वर्ष गोटेगांव विधानसभा व पूरे जिले में मूंग की फसल बड़े रकवे में लगाई गई थी। किंतु पिछले चार-पांच दिन हुई लगातार बारिश से इस फसल को भारी नुकसान हुआ है । श्री प्रजापति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 7 दिवस में सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए । चिट्ठी की प्रतिलिपि कृषि मंत्री एवं कलेक्टर नरसिंहपुर को भी प्रेषित की गई है।