Khabar Live 24 – Hindi News Portal

तेंदूखेड़ा: कुर्की करने आ रही टीम की भनक लगते ही घर से नदारद हो गए किसान, इमलिया में हुई कुर्क ट्रैक्टर-जमीन

नरसिंहपुर। सहकारी विपण मर्यादित संघ द्वारा वर्ष 2017 से 19 तक मूंग-तुअर की खरीदी कराई गई थी। जिसमें तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम इमलिया के 25 किसानों को अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया था। इसकी वापसी के लिए कई बार नोटिस भी दिए गए लेकिन कोई असर नहीं हुआ। नतीजतन जिला प्रशासन का राजस्व अमला अब घर-घर जाकर राशि की वसूली कर रहा है। शनिवार को जैसे ही इमलिया गांव के किसानों को पता चला कि वसूली करने विशेष टीम आ रही है तो कई किसान घरों से नदारद हो गए। कुछ ही किसान मिले जिनके ट्रैक्टर व जमीन की कुर्की संभव हो सकी।


तेंदूखेड़ा तहसीलदार लालसिंह जगेत ने बताया कि वर्ष 2017-18-19 में सहकारी विपणन मर्यादित संघ नरसिंहपुर द्वारा मूंग, तुअर की खरीदी कराई गई थी। जिसमें तेंदूखेड़ा मंडी मंे प्रबंधक धनजंय पटेल द्वारा खरीदी कराई गई थी। जिसमें कुछ किसानों के खाते में गलत ढंग से राशि जाने पर उनसे राशि वसूली की कार्रवाई हो रही है। इसके लिए किसानों को नोटिस भ्ाी दिए गए थे और राशि जमा करने के लिए कहा गया था। लेकिन जब कोई किसान राशि जमा करने नहीं आए तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। जिसके तहत इमलिया में एक ट्रैक्टर जो घनश्याम का है उसे कुर्क किया गया जबकि करीब 8 हेक्टेयर जमीन भ्ाी कुर्की की गई। अधिकांश किसान घरों पर नहीं मिले थे और वह इधर-उधर हो गए थे जिससे कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है।
तहसील पहुंचे किसानों ने जताई आपत्ति

उधर कार्रवाई के विरोध में तहसील पहुंचे किसानों का कहना रहा कि मूंग फसल विक्रय के एवज में उन्हें जो भुगतान हुआ था उसे दोबारा भुगतान बताकर राशि वसूली के लिए नोटिस दिया गया है। किसानों ने शपथ पत्र के माध्यम से कहा है कि हमारे द्वारा वर्ष 2017 में मूंग 5225 रूपये प्रति क्विंटल की दर से विधिवत विक्रय की थी। जिसका भुगतान करेली स्टेट बैंक के माध्यम से किया गया था। अब चार साल बाद उन्हें नोटिस देकर राशि वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जो विधि संगत नहीं है और अन्यायपूर्ण है।
नरसिंहपुर तहसील में फिर जारी नोटिस

नरसिंहपुर तहसील क्षेत्र में भ्ाी करीब 30 किसानों को राशि वसूली की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिए गए है। सहकारी बैंक से मिली सूची के अनुसार एसडीएम द्वारा यह नोटिस जारी किए गए है। संबंधितों को राशि जमा करने लिए समय निर्धारित किया गया है। यदि तय समय में संबंधितों ने खाते में आई डबल राशि का भुगतान नहीं किया तो उनके खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। तहसील क्षेत्र में इसके पूर्व हुई वसूली कार्रवाई में करीब 40 लाख रूपये की राशि वसूल की जा चुकी है।

इनका ये है कहना
इमलिया, नौरंगपुर, बरकंुडा क्षेत्र के कुछ किसानों के खातों में गलत राशि पहुंची थी। उसी की कुर्की की जा रही है। हम जब गांव पहुंचे तो कई किसान नहीं मिले। एक ट्रैक्टर और 8 हेक्टेयर जमीन कुर्की की गई है। प्रबधंक धनजंय पटेल ने जो खरीदी कराई थी उस दौरान जिन किसानों ने उपज बेंची नहीं थी उनके खाते में भी राशि डाली गई थी।
लालसिंह जगेत तहसीलदार तेंदूखेड़ा
जिन खातों में डबल राशि का भुगतान हुआ है उनकी एक और सूची मिली है जिसमें करीब 30 किसान है। सभी को नोटिस जारी कर दिए गए है और राशि तय समय में जमा नहीं हुई तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में तहसील क्षेत्र से करीब 40 लाख रूपये की वसूली कर ली गई है।

आरएस बघेल, एसडीएम नरसिंहपुर