नरसिंहपुर : जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

0

नरसिंहपुर।  जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में कार्यालय अधीक्षक भू- अभिलेख के कक्ष क्रमांक 80 में स्थापित किया है। प्रभारी अधीक्षक भू- अभिलेख  विवेक मुले को बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर 1077 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी का टेलीफोन नम्बर 07792- 233552 तथा मोबाइल नम्बर 8770353688 है।
इस सिलसिले में जारी आदेश के अनुसार मानसून सत्र 2021 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 3 शिफ्टों में 6 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो- दो कर्मचारी सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक और रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक बारी- बारी से नियंत्रण कक्ष में कार्य करेंगे।
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे। वे टेलीफोन नम्बर 1077 पर प्राप्त होने वाली जानकारी को नियंत्रण कक्ष में रजिस्टर में दर्ज कर प्रभारी अधिकारी को अवगत करायेंगे। कलेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य सुनिश्चित करें। अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। वे बगैर अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat