Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : खाद्य पदार्थ विक्रय की रसीद पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अनिवार्य

नरसिंहपुर।  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत एक अक्टूबर 2021 से सभी खाद्य कारोबारकर्ता के लिए उपभोक्ता को विक्रय किये जाने वाले खाद्य पदार्थ की रसीद/ इंवाइस/ केश मेमो/ बिल आदि पर एफएसएसएआई के तहत जारी किये जाने वाले लायसेंस/ रजिस्ट्रेशन नम्बर को अंकित करना अनिवार्य किया गया है। यह जानकारी मु. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा है कि सभी खाद्य कारोबारकर्ता रसीद/ इंवाइस/ केश मेमो/ बिल आदि पर एक अक्टूबर 2021 के पहले ही लायसेंस/ रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करा लें, यह नम्बर नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए खाद्य पदार्थ कारोबारकर्ता स्वयं जबावदार होंगे।