Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : 21 जून से शुरू होगा वैक्सीनेशन महा- अभियान

 

नरसिंहपुर।  कोविड- 19 के टीकाकरण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने, भ्रांतियां दूर करने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए कोविड- 19 टीकाकरण रथ जिला चिकित्सालय परिसर से शुक्रवार को रवाना हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार जैन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। कोविड- 19 टीकाकरण रथ वर्ल्ड विजन के सहयोग से संचालित किया जायेगा। रथ गांव- गांव में भ्रमण करेगा। 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में भी लोगों को जानकारी देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जायेगा। वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा जिले में 5 और जिला चिकित्सालय में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व मेडिकल किट प्रदान की गई हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मरावी ने बताया कि रथ में लगी एलईडी के माध्यम से छोटी- छोटी फिल्म दिखाई जायेंगी। इनके माध्यम से टीकाकरण के बारे में भ्रांतियों को दूर किया जायेगा। यह बताया जायेगा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। कोविड- 19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है। कोविड- 19 का टीका 18+ एवं 45+ आयु के लोगों को लगाया जायेगा। जिन नागरिकों ने अब तक कोविड- 19 का टीका नहीं लगवाया है, वे जरूर लगवायें।
इस मौके पर वर्ल्ड विजन के प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण बनसोड़, उनकी टीम के सदस्य, चाइल्ड लाइन की टीम और संबंधित अमला मौजूद था।