पंजाब नेशनल बैंक और एलआइसी के सामने रहने वाले संदीप ने पुलिस को बताया है कि 5 मार्च की रात करीब 8 बजे उसने घर में ही संचालित अपनी हार्डवेयर की दुकान बंद की थी। शनिवार की सुबह देखा कि दुकान के बाजू वाले कमरे में मुख्य गेट का ताला टूटा था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घर से करीब 90 हजार रूपये, 2 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 4 जोड़ी बिंदिया, पर्स आदि सामग्री चोरी हुई है। घटना को देखने के बाद जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो उसमें चोर के घर मंे आने और फिर चोरी कर निकलने की गतिविधि कैद हुई है। मामले में पुलिस से कार्रवाई कर चोर को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
चंद कदम दूर है कंट्रोल रूम
रामवार्ड में जिस स्थान पर चोरी की घटना हुई है उससे पुलिस कंट्रोल रूम भी चंद कदम दूर है। इस घटना ने रात्रि में पुलिस की सक्रियता को भ्ाी उजागर कर दिया है। नगर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके पूर्व बरगी गेट के पास एक युवक द्वारा एक महिला के गले से चैन छीनकर भागे जाने की घटना भी हो चुकी है। लेकिन आज तक मामले में पुलिस आरोपित की तलाश नहीं कर सकी है।