इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी ने बताया कि राज्य सभा काग्रेंस सांसद एवं उच्चतम न्यायालय के ख्यातिलब्ध बरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश काग्रेंस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के अनुरोध पर नरसिंहपुर जिले को 92 आक्सीजन सिलेंडर प्रदाय किये हैं । 19 जून को मुशरान भवन से राहुल गांधी के जन्म दिन पर 20- 20 सिलेंडर चारों विधान सभा क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए एवं 12 सिलेंडर जिला अस्पताल में आपातकाल के लिए रहेगें। इसके पूर्व भी श्री तन्खा द्वारा 3 ई सिलेंडर युक्त आटो एवं 44 आक्सीजन कन्संट्रेटर प्रदाय किये थे एक ई आटो पुनः प्रदान किया गया है, जो चारों विधानसभा क्षेत्रों को बराबर बराबर बांटे गये हैं।
कार्यक्रम के अंत में जिले में कोरोना से मृत हुए सभी व्यक्तियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।