नरसिंहपुर: आश्रय स्थल पर होगी लाॅकर की सुविधा, मनोरंजन के लिए लगेगी एलईडी टी.व्ही, सीएमओ ने किया आश्रय स्थल का निरीक्षण
नरसिंहपुर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुंवर विश्वनाथ सिंह ने बैल घर काम्पलेक्स में स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया एवं आश्रय स्थल प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक ली। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि आश्रय स्थल में हितग्राहियों के लिए मनोरंजन हेतु एलईडी टीव्ही एवं उनके सामान की सुरक्षा हेतु लॉकर व्यवस्था की जाये। इसके अतिरिक्त आश्रय स्थल का रंग-रोगन एवं डिस्प्ले बोर्ड लगवाया जाये, जिससे आश्रय स्थल में अधिक से अधिक हितग्राही लाभ प्राप्त कर सके। इस अवसर पर शहरी आजीविका मिशन सिटी मिशन मैनेजर धनंजय सिंघई, आश्रय स्थल प्रभारी प्रमोद झारिया, आश्रय मैजेन्मेंट कमेटी के आमंत्रित सदस्य इंद्रकुमार गिरी, आश्रय स्थल मैनेजर प्रशांत नेमा, केयर टेकर नीरज साहू, मयंक दुबे, ज्योति सेन, रत्ना वशंकार उपस्थित रहे।