Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। जिले की नदियों में रेत के अवैध खनन की शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार को एनजीटी का संयुक्त दल सीतारेवा नदी की गांगई एवं दिघौरी सहित दुधी नदी की संसारखेड़ा, अजन्दा एवं ढिगसरा रेत खदानों में पहुंचा। दल में जबलपुर से आए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आलोक जैन सहित नरसिंहपुर के अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, जिला खनिज अधिकारी ओपी बघेल, साईंखेड़ा तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव एवं खनिज निरीक्षक सुमित गुप्ता की मौजूदगी रही। हालांकि जांच टीम को इस दौरान कहीं पर भी अवैध खनन नहीं मिला। अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर के अनुसार एक याचिका के सिलसिले में ये जांच की गई है। उन्होंने बताया कि इन खदानों के आसपास इतनी कीचड़ रही कि दल के सदस्यों को दो-ढाई किमी पैदल चलना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार उन्होंने अवैध खनन की जांच करने के लिए औचक दबिश दी थी लेकिन उन्हें हाथ कुछ नहीं लगा। अधिकारियों का ये भी कहना रहा कि जिन खदानों की जांच करने वे गए थे वहां किसी भी वाहन का पहुंचना नामुमकिन था, क्योंकि बारिश की वजह से यहां इतनी अधिक कीचड़ रही कि पैदल चला भी दुश्वार हो गया था। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि याचिका के मुताबिक आने वाले दिनों में पुन: जांच टीम अन्य खदानों में पहुंचेगी, यहां भी अवैध खनन के प्रमाण तलाशे जाएंगे।