नरसिंहपुर। बरमान निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाया है उसके ससुर ने यूनियन बैंक के लाकर में रखे उसके गहने निकाल लिए है। साथ ही पति की मौत के बाद से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।शिकायतकर्ता बरमान निवासी राजेश्वरी विश्वकर्मा पति स्व. हरीश विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में कहा है कि उसके पति व ससुर चंद्रमोहन विश्वकर्मा के नाम से यूनियन बैंक में लॉकर था। जिसमें रखे गहनों को उसके ससुर ने बीते सोमवार को निकाल लिया है। लॉकर में करीब 30 तोला वजनी सोने के गहने एवं आधा किलो वजनी चांदी के गहने थे जो उसे मायके वालों ने दिए थे। गहनों से संबंधित उसके पास बिल भी है और विवाह के जो फोटो हैं उसमें भ्ाी वह गहने पहने दिख रही है। महिला का आरोप है कि पति की मौत के बाद से ही उसे ससुर व उनके बहनोई, दामाद परेशान कर प्रताड़ित कर रहे है। जिसकी रिपोर्ट उसके द्वारा डायल 100 को दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि महेश कुमार विश्वकर्मा जो फूफा ससुर है वह पुलिस विभाग में ही किसी उच्च पद पर है। महिला ने पूरे मामले में जांच कराते हुए उसके गहने वापिस दिलाने की मांग की है। जिससे वह अपनी तीन वर्षीय बेटी का भरण भोषण कर सके।