नरसिंहपुर। जिले में अनलॉक के साथ ही कुछ लोगों को ये लगने लगा है कि कोरोना का भय नहीं, वह खत्म हो चुका है। इसके चलते वे गाइडलाइन की उपेक्षा कर मनमाने तरीके से घर से बाहर निकलने लगे हैं। हालांकि इनके होश ठिकाने तब आ गए जब इनके विरुद्ध 11 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना ठुक गया।
शनिवार की शाम को कलेक्टर वेद प्रकाश व पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने नरसिंहपुर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान सघन अभियान चलाकर बगैर मास्क वाले दुकानदारों व ग्राहकों पर जुर्माना लगाया। अभियान में 57 लोगों पर 11 हजार 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक शोरूम सील किया गया। भ्रमण दौरान अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे, एसडीएम आरएस बघेल, तहसीलदार, सीएमओ, पुलिस, नगर पालिका व राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा। कलेक्टर एवं एसपी ने सुभाष पार्क से सिंहपुर चौराहा, कंदेली, राम मंदिर, एलआईसी ऑफिस के सामने, बाहरी रोड, इतवारा बाजार से सुभाष पार्क तक पैदल भ्रमण किया।
बिना मास्क वाले ग्राहकों पर कार्रवाई: कलेक्टर ने बगैर मास्क लगाए सामान बेचने वाले दुकानदारों और बगैर मास्क के सामान खरीदने वाले ग्राहकों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को समझाइश दी कि वे मास्क के बगैर आने वाले ग्राहकों को सामग्री की बिक्री नहीं करें। नो मास्क-नो सर्विस पर सख्ती से अमल किया जाए। जिन दुकानों पर बगैर मास्क के ग्राहक पाए गए उन दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान बगैर मास्क वाले राहगीरों, वाहन चालकों के विरुद्ध भी जुर्माना लगाया। सब्जी विक्रेताओं को भी समझाइश दी गई।