नरसिंहपुर: प्रशिक्षण के समापन पर ब्यूटीपार्लर खोलने बैंक से व्यवहार बनाने की मिली सलाह
नरसिंहपुर। सेंटआरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे ब्यूटी पार्लर के 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन बीते दिवस किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, विशेष अतिथि जिला प्रबंधक एनआरएलएम ज्वाला कारोसिया, निदेशक आरसेटी सीएस तिवारी, गगन शर्मा एवं मास्टर ट्रेनर उषा जैन की उपस्थिति रही। सीईओ जिला पंचायत श्री भार्गव ने कहा कि ब्यूटी पार्लर एक कला है, जिसमें निरंतर प्रयास करते रहने से व्यक्ति में निखार आ जाता है। अपने आपमें आत्मविश्वास रखें, क्योंकि आत्मविश्वास से ही सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति में आत्म विश्वास होता है ईश्वर भी उसकी मदद करता है। कार्य के प्रति ईमानदारी व लगन से कार्य करें, इससे आपको अवश्य ही सफलता हासिल होगी। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की। विशेष अतिथि श्री ज्वाला ने बताया गया कि कोविड के दौरान बैच चलाना सराहनीय कार्य है। ब्यूटी पार्लर बैच में जितने भ्ाी लोगों ने प्रशिक्षण लिया है वे सभी स्वसहायता समूह की से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर खोलने एवं बैंक से व्यवहार बनाने की सलाह दी। श्री तिवारी ने इस वित्तीय वर्ष में 9 वां बैच ब्यूटी पार्लर आवासीय प्रशिक्षण के बारे में बताया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को पार्लर के अतिरिक्त बैंकिंग, असेसमेंट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संकाय सदस्य आशीष नामदेव ने किया।