नरसिंहपुर : कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई कार्य योजना, चलेगा सघन अभियान
नरसिंहपुर। जिले में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के लिए सघन अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए आगामी एक सप्ताह की कार्य योजना बनाई गई है। कार्य योजना के अनुसार जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 8, 10 एवं 13 मार्च को कोविड- 19 का टीका स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जायेगा। जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 8 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका में ग्राम केसली, पनागर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में नेहरू वार्ड के बूथ क्रमांक 97 व 98, सिविल अस्पताल गाडरवारा पीडब्ल्यूडी बूथ 91 व 92, शासकीय प्राथमिक शाला बूथ 93, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा बूथ क्रमांक 16, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा में ग्राम चीलाचौन, खुरपा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली सुभाष वार्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा बूथ क्रमांक 9, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्ग ग्राम बरकुंडा, बिलहरा के बूथ क्रमांक 31 से संबद्ध 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा।
10 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका के अंतर्गत ग्राम पनागर, सहावन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में नेहरू वार्ड, कामथ वार्ड, सिविल अस्पताल गाडरवारा शासकीय प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 93, 94, 95 व 96, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा बूथ क्रमांक 17, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा में ग्राम धवई, सावलरानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली सुभाष वार्ड, जयप्रकाश वार्ड, हनुमान वार्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा बूथ क्रमांक 8 व 12, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्ग खैरी, बिलहरा बूथ क्रमांक 32 से संबद्ध 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा।
13 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका के अंतर्गत ग्राम सहावन बूथ क्रमांक 80, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारहाबड़ा में लोधीपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में कामथ वार्ड, हरदौल वार्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहटा बूथ क्रमांक 197, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करकबेल बूथ क्रमांक 49, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर बूथ क्रमांक 211, शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा बूथ क्रमांक 96, 97 व 98, सामुदायिक स्वासथ्य केन्द्र सांईखेड़ा बूथ क्रमांक 18, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा में ग्राम समनापुर, चीलाचौन, डागीढाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली में हनुमान वार्ड, अम्बेडकर वार्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमान में अमथनु, बम्हनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमगांव बड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केरपानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा बूथ क्रमांक 10 व 13, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्ग में नादिया, मानकपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांवरपाठा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भामा में ग्राम ग्वारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहोरा में ग्राम अंजसरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोहानी में ग्राम कोठिया, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में संजय वार्ड बूथ क्रमांक 173, पाठक वार्ड बूथ क्रमांक 174 से संबद्ध 60 वर्ष से अधिक आयु के आम नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा।